जनपद अमेठी के विकासखंड गौरीगंज अंतर्गत सरस्वती विद्या मंदिर में खंड स्तरीय ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिता का किया गया आयोजन।

0
44

अमेठी : आज युवा कल्याण एवं प्रा0वि0द0 विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत विकासखंड गौरीगंज की खेल प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर गौरीगंज में सब जूनियर, जूनियर तथा सीनियर वर्ग में पुरुष तथा महिलाओं की एथलेटिक्स, कबड्डी, वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, भारोत्तोलन, जूडो एवं बैडमिंटन की प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विकास अधिकारी वीर भानु सिंह द्वारा खेल प्रतियोगिता का फीता काटकर तथा वॉलीबॉल व दौड़ को हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। जिला विकास अधिकारी ने बच्चों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की अपील की गई तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। प्रतियोगिता की समाप्ति पर पीके वर्मा अधिशासी अधिकारी द्वारा विजयी खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व मेडल/शील्ड देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता के दौरान प्रमोद मौर्या, विनोद कुमार यादव, एसपी सिंह, अरुणा सिंह, सीपी सिंह यादव, सुनीता आदि निर्णायक के रूप में कार्य किया तथा मंच का संचालन चंद्रपाल यादव के द्वारा किया गया। उक्त प्रतियोगिता रागिनी पांडे क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी गौरीगंज की देखरेख में संपन्न कराई गई। इस अवसर पर पवन कुमार वर्मा अधिशासी अधिकारी, अवधेश सिंह प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मंदिर, शिव प्रताप पांडे, दिवाकर शुक्ला आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग कुश्ती बालक में शोयब विजेता तथा अभय उपविजेता, सीनियर वर्ग गोला फेक बालिका में यशी शुक्ला प्रथम, कोमल द्वितीय, विनीता तृतीय, वॉलीबॉल सीनियर वर्ग बालक में अर्जुनपुर विजेता तथा धारूपुर उपविजेता रहे।

जनपद अमेठी से दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY