महाकालेश्वर मंदिर में 22वीं स्थापना वर्षगांठ पर भंडारा आज

0
159


मंदिर संस्थापक ऊषा सिंह ने शिवभक्तों से भंडारे में शामिल होने का किया आग्रह

रायबरेली :103 आरडीए कालोनी इंदिरा नगर स्थित भगवान महाकालेश्वर मंदिर की 22वीं स्थापना वर्षगांठ पर आज 25 फरवरी को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मंदिर परिसर में ऊं नम: शिवाय का जाप शुरू हो गया है। 25 फरवरी को ऊं नम: शिवाय जप के समापन के बाद मंदिर में पूरी श्रद्धा व उल्लास के साथ वैदिक मंत्रोच्चार से पूजा अर्चना की जाएगी। इस दौरान वेद मंत्रों, शंख ध्वनि, जय श्रीराम, जय हनुमान आदि देवताओं के जयकारों से पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय रहेगा।
इंदिरा नगर स्थित महाकालेश्वर मंदिर की संस्थापक ऊषा सिंह ने बताया की 25 फरवरी को होने वाले भव्य भंडारे की तैयारियां पूरी हो गई हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में ऊं नम: शिवाय का जाप चल रहा है। इस जाप के समापन के बाद पूजा अर्चना की जाएगी। श्रीमती सिंह ने बताया कि भंडारे में शिवभक्तों को खीर, पूड़ी सब्जी आदि प्रसाद परोसा जाएगा। उन्होंने सभी शिवभक्तों से भंडारे में शामिल होने के लिए आग्रह किया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष धूमधाम से मंदिर का स्थापना वर्षगांठ मनाया जाता है। मंदिर को आकर्षक रूप से सजाने व अन्य कार्यों में अपनी भूमिका अदा करने वालों में केश कुमार मिश्रा, राजेंद्र सिंह, राजू मिश्रा, भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह, पूर्व प्रधान सुषमा सिंह, रश्मि सिंह, प्रमेन्द्र सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, खुशी सिंह, अमरेन्द्र कुमार, विश्वास त्रिवेदी, आदि शिवभक्त शामिल हैं।

LEAVE A REPLY