अर्धविक्षिप्त बेटे ने फावड़े से मां को उतारा मौत के घाट

0
335

फावड़े के घातक वार से उपचार के दौरान अस्पताल में मौत, आरोपी हिरासत में

ब्यूरो अंजनी कुमार

रायबरेली। जिले के गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के पोरई गाँव में मानसिक बीमारी से त्रस्त एक युवक ने फावड़े से वार करके अपनी माँ को ही मौत के घाट उतार दिया। पोरई गाँव के लोगों की माने तो यह युवक कुछ समय पूर्व आत्महत्या की कोशिश भी कर चुका है।
पुलिस के मुताबिक पोरई गाँव में दिवंगत बलवन्त साहू की विधवा पत्नी गौरी (55 वर्ष) अपने बेटे नीरज साहू उर्फ लाला (32 वर्ष) व बहू के साथ रहती है। नीरज बीते कुछ समय से मानसिक तौर पर अस्वस्थ है। उसका इलाज भी चल रहा है। गुरुवार की शाम करीब साढ़े पाँच बजे गौरी अपने खेत मे थी, तभी उसका बेटा नीरज भी वहाँ पहुँच गया। बताते हैं कि नीरज ने पास ही पड़ा एक धारदार फावड़ा उठाया और अपनी माँ के सिर पर वार कर दिया। फावड़ा गौरी की आँख के ऊपर सिर पर लगा, जिससे वह खून से लथपथ होकर वहीं ढेर हो गई। बाद में उसे अस्पताल पहुँचाया गया, लेकिन उसे मौत से नहीं बचाया जा सका।
ग्रामीणों की माने तो नीरज ने बुधवार की शाम अपनी पत्नी को भी बुरी तरह पीटा था। पड़ोसियों हस्तक्षेप से उसकी जान बच गई थी। गाँव वाले तो यह भी बताते हैं नीरज खुद भी मरने की कोशिश कर चुका है, तब भी गाँव वालों ने उसे बचा लिया था, लेकिन गुरुवार को नीरज ने अपनी ही माँ की हत्या कर दी। माँ को कोई नहीं बचा सका। पुलिस के मुताबिक अपनी माँ पर फावड़े से वार करने के बावजूद वह भागा नहीं, उसे हिरासत मे ले लिया गया। पुलिस ने मौके पर जाकर पंचायत नामे की कार्यवाही पूरी की। शव का अन्त्य परीक्षण कराया जायेगा।

LEAVE A REPLY