संचारी रोग नियंत्रण अभियान अन्तर्गत कार्य कर रही सफाई कर्मचारियों की टीमों का किया गया स्थलीय निरीक्षण

0
38


रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देशानुसार विकासखंड-लालगंज की ग्राम पंचायत युसुफपुर, विशुनखेड़ा एवं उत्तरागौरी में पंचायती राज विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचारी रोग नियंत्रण अभियान अन्तर्गत कार्य कर रही सफाई कर्मचारियों की टीमों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्य शील सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ० डी०एस० अस्थाना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से डॉ० अमन पटेल, सहायक विकास अधिकारी (पं०) लालगंज प्रणवीर प्रताप सिंह एवं सहायक विकास अधिकारी (पं०) खीरो अनिल कुमार वर्मा उपस्थित रहे। जिलाधिकारी के निर्देशन पर पूर्व में चलाये गये अभियान “अपनी रायबरेली रमणीय रायबरेली” स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान अनुपस्थित पाए गये सफाई कर्मचारियों के विरुद्ध की गई कठोर कार्यवाही के परिणाम स्वरूप औचक निरीक्षण के दौरान तीनों ग्रामों में टीमों में लगाये गये समस्त सफाई कर्मचारी उपस्थित एवं कार्य करते हुए पाए गये।
डॉक्टर द्वारा ग्राम पंचायत उत्तरागौरी में पीने के पानी की जांच कराई गई जिसमें फ्लोराइड की अधिकता पायी गई जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा सहायक विकास अधिकारी (पं०) लालगंज को निर्देशित किया गया कि केन्द्रीय वित्त के टाईड फण्ड से आर०ओ० प्लांट लगवाये, जिससे ग्रामीणों को पीने का शुद्ध पानी प्राप्त हो सके।

LEAVE A REPLY