योगी सरकार में “हर घर तिरंगा” अभियान – 2024 सरकारी और गैर – सरकारी सस्थाओं में आज से शुरू

0
141

लखनऊ : योगी सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के अंतर्गत 13 से 15 अगस्त तक सभी सरकारी, गैर-सरकारी संस्थाओं, विद्यालयों और आवासित घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का क्रम चल रहा है। इससे प्रदेश के सभी नागरिकों के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करने और स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव पैदा करने के उद्देश्य को बल मिल रहा है। परिषदीय विद्यालयों के मीना मंच पदाधिकारियों ने मंगलवार की सूर्योदय के बाद अपने विद्यालय परिसर में तिरंगा फहराने का क्रम शुरू किया। 15 अगस्त यानी अगले तीन दिनों तक सूर्योदय के बाद झंडा फहराया जाना शुरू कर दिया गया है। सूर्यास्त से पूर्व इसे उतारने का दायित्व भी सुनिश्चित किया जा चुका है। इस दौरान का सेल्फी लेकर विभाग को भेजने सम्बन्धी निर्देश दिये गये हैं।योगी सरकार के नेतृत्व में वर्ष 2022 व 2023 में भी हर घर तिरंगा अभियान का भव्यपूर्ण और सफल क्रियान्वयन हो चुका है। प्रदेश के समस्त विभागों ने इन अभियानों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया था और ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त आवासित घरों, सरकारी तथा गैर सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों पर तिरंगा फहराने में सफलता अर्जित की थी।

इन वर्षों में सरकारी तथा गैर-सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों पर क्रमशः लगभग 5 करोड़ एवं 4.5 करोड़ तिरंगा फहराने का कीर्तिमान स्थापित हुआ।

LEAVE A REPLY