भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला t- 20 किया फतेह सभी खिलाड़ियों का इस जीत में योगदान

0
55

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ पहला t- 20 किया फतेह सभी खिलाड़ियों का इस जीत में योगदान
पल्लेकेले : श्रीलंका और भारत के बीच 28 जुलाई को 3 मैच की टी20 सीरीज का पहला टी20 मुकाबला खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया और 43 रन से मैच अपने नाम कर लिया। वहीं इस मैच में एक समय ऐसा लग रहा था कि भारत मैच हार जाएगा। लेकिन फिर हाल ही में टीम इंडिया के टी20 में नए कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक ऐसी चाल चली, जिसने श्रीलंका की धज्जियां उड़ा दी। यह मैच का टर्निंग पॉइंट रहा। दरअसल, सूर्या ने अंत के ओवर में पार्ट टाइम स्पिनर रियान पराग को गेंद थमाई, जोकि सही साबित हुआ।
आखिरी ओवर्स में सूर्यकुमार यादव ने तेज गेंदबाजों की जगह गेंद पार्ट टाइम स्पिनर रियान पराग को थमा दी। वक्त के साथ धीमी हो चली पिच पर पेसर्स की बजाय फिरकी गेंदबाज ज्यादा प्रभावी साबित हो सकते थे, सूर्या को ये बात बखूबी पता थी। अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई अपने चार-चार ओवर का कोटा पूरा कर चुके थे, ऐसे में रियान पराग को गेंद थमाकर सूर्यकुमार यादव ने एक जुआ खेला। मैच में पहली बार 17वें ओवर में गेंदबाजी करने आए रियान पराग ने अपने कप्तान के विश्वास को नहीं तोड़ा। उन्होंने 1.2 ओवर में सिर्फ पांच रन देकर तीन विकेट झटके और श्रीलंका की हार तय कर दी।

LEAVE A REPLY