IND W vs UAE W: टी20 क्रिकेट में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रचा इतिहास, बना दिया सबसे बड़ा स्कोर!

0
171

दांबुला: महिला टी20 एशिया कप 2024 में भारतीय टीम ने यूएई के खिलाफ इतिहास रच दिया। यूएई के खिलाफ मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 201 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके साथ ही भारत की महिला टीम ने इस फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। टी20 क्रिकेट में महिला टीम ने पहली बार 200 रन के आंकड़े को पार किया। इससे पहले टीम इंडिया का टी20 फॉर्मेट में सबसे बड़ा स्कोर इंग्लैंड के खिलाफ था। टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 2018 में मुंबई टी20 मैच में 198 रन बनाए थे।भारतीय महिला टीम के टी20 में टॉप स्कोर की बात करें तो उसका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर 194 रन का 2018 में न्यूजीलैंड के खिलाफ था। इसके अलावा 2022 में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 187 रन बनाए थे जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ 2019 में भारतीय महिला टीम ने 20 ओवर के क्रिकेट मैच में पहली बार 185 रन बनाए थे।महिला टी20 एशिया कप में टीम इंडिया के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। हरमनप्रीत ने 47 गेंद में 67 रनों की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का भी लगाया। इसके अलावा ऋचा घोष ने भी बैटिंग में तूफान मचा दिया। ऋचा ने सिर्फ 29 गेंद में 220.69 की स्ट्राइक रेट से 64 रन कूट दिए। अपनी इस पारी में ऋचा ने 12 चौके और 1 सिक्स भी लगाए। इसके अलावा टीम इंडिया के लिए शेफाली वर्मा ने भी ने 18 गेंद में 37 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई।बॉलिंग की बात करें तो यूएई की तरफ से कविशा एगोडागे ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा समायरा धरणीधरका और हीना होतचंदानी ने के खाते में एक-एक विकेट आया।

LEAVE A REPLY