शिक्षा के नाम पर अभिभावकों को लूट रहे निजी संचालक,जिम्मेदार मौन।

0
237

प्रशासन के लाचार रवैये के चलते निजी स्कूल अभिभावकों का कर रहे शोषण।

टडीयावां हरदोई – शासन प्रशासन की उदासीनता के चलते निजी स्कूलों के काले कारोबार पर अभी तक कोई भी अंकुश /नियंत्रण नहीं लग पाया है।यही कारण है, कि निजी स्कूल के संचालक मनमाने तरीके से एनसीईआरटी के बजाय ज्यादातर किताबें निजी प्रकाशकों से खरीदने के लिए अभिभावकों को मजबूर करते हैं। विद्यालय संचालक व प्रकाशक कक्षाओं के कोर्स पर मनचाहा रेट लिखवा कर अभिभावकों को कई गुना ज्यादा कीमत पर किताबे व कापियां खरीदने को मजबूर करते हैं। ठीक इसी तरह जनपद हरदोई के कस्बा टड़ियावां में लिलवल रोड पर स्थित गौतम बुद्ध पब्लिक स्कूल में स्कूल के प्रबंधक द्वारा मनमाने तरीके से फीस वसूल कर किताबें खरीदने के लिए एक ही प्रकाशन एक ही दुकान से खरीदने के लिए अभिभावकों को मजबूर कर रहे हैं ठीक इसी तरह टड़ियावां कस्बा के पुस्तक विक्रेता भी विद्यालय संचालित से सागर अभिभावकों को में लगे हुए हैं इसके साथ ही स्कूल प्रबंधन बुक सेलर वर्क द्वारा एनसीईआरटी के नियमों को दरकिनार कर कॉर्पोरेट प्रिंट करा कर महंगे दामों में कोर्स बेचा जा रहा है हालांकि अभिभावक संघ इससे पूर्व कई बार स्कूलों की मनमानी का विरोध कर चुका है लेकिन प्रशासन के लाचार व्यवस्था के चलते शिक्षा के सौदागरों पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है।
प्रेम शंकर श्रीवास्तव

LEAVE A REPLY