‘विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु पुरस्कार

0
142

संजय कुमार-संतकबीरनगर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के क्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रियंका यादव ने सर्वसाधारण के सूचनार्थ बताया है कि भारत सरकार, समाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, दिव्यांजन सशक्तिकरण विभाग, नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक वर्ष ‘‘विश्व दिव्यांग दिवस’’ के अवसर पर 03 दिसम्बर 2022 को दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्यितों/संस्थाओं को विभिन्न श्रेणी के राष्ट्रीय पुरस्कार दिये जाते है। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि जनपद से राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु प्राप्त आवेदनों को विभाग द्वारा भारत सरकार को प्रेषित किये जाते है। राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्बंधित विस्तृत जानकारी, पात्रता तथा आवेदन पत्रों के प्रारूप वेवसाइट- disabilityaffairs.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।
उन्होेंने बताया कि राष्ट्रीय पुरस्कार हेतु दिव्यांगता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्यितों/संस्थाओं के पात्र अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन एवं अभिलेखों सहित प्रस्ताव 03 प्रतियों में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी कार्यालय, संत कबीर नगर को विलम्बतम् 30 जून 2022 तक उपलब्ध करा दें। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नही किये जायेगें।

LEAVE A REPLY