दिनांक 14 मई, 2022 को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत

0
159

संजय कुमार-गोरखपुर सर्व साधारण को सूचित किया जाता है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशानुसार तथा माननीय जनपद न्यायाधीश श्री तेज प्रताप तिवारी के अध्यक्षता में दिनांक 14.05.2022 द्वितीय शनिवार को दीवानी कचहरी में ‘‘राष्ट्रीय लोक अदालत‘‘ का आयोजन किया जायेगा। साथ ही साथ जनपद गोरखपुर मे स्थित बाह्य न्यायालय बॉसगॉव, ग्राम न्यायालय कैम्पियरगंज, चौरी चौरा व गोला के अतिरिक्त अन्य तहसील मुख्यालयो पर भी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा। इस लोक अदालत में विशिष्ट विषय आपराधिक शमनीय वाद, धारा 138 पराक्रम लिखत अधिनियम, बैक वसूली वादों, मोटर दुर्घटना प्रतिकर याचिकाए, पारिवारिक वादों, श्रम वादों, भूमि अधिग्रहण वादों, विद्युत एवं जल बिल विवाद, सर्विस वादों (किराया, सुखाधिकार, व्ययादेश, विशिष्ट अनुतोष वाद) एवं अन्य मामलों को सुलह समझौते के आधार पर नियत न्यायालय में ही निस्तारित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रीलिटिगेशन स्टेज पर मामलों को भी सुहल समझौते के आधार पर निस्तारण किया जायेगा। यह जानकारी देवेन्द्र कुमार-द्वितीय, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गोरखपुर द्वारा दी गयी।

LEAVE A REPLY