10 मई तक शत-प्रतिशत मृदा नमूना एकत्रित करके मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में कराए उपलब्ध : उप कृषि निदेशक

0
95


रायबरेली : उप कृषि निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजनान्तर्गत National Project on soil Health and Fertility (NPSHF) कार्यक्रम वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत जनपद में चयनित 360 ग्राम पंचायतों में मृदा नमूने एकत्रित करने का अभियान प्रगति पर है। जनपद में खरीफ 2025 के लक्ष्य 25200 मृदा नमूनों के सापेक्ष 22000 से अधिक मृदा नमूने एकत्रित कर जनपद रायबरेली प्रदेश में प्रथम स्थान पर चल रहा है। उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को कड़े निर्देश दिये गये है कि यह 10 मई 2025 तक शत-प्रतिशत मृदा नमूना एकत्रित करके मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में उपलब्ध करा दे। साथ ही इनके परीक्षण का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है, प्रयास किया जा रहा है कि खरीफ की फसल की बुवाई से पूर्व ही कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करा दिये जाये। मृदा परीक्षण के परिणाम के आधार पर संस्तुतियों सहित खरीफ की फसल में मृदा परीक्षण के आधार पर ही उर्वरकों का प्रयोग किया जाये।

LEAVE A REPLY