अन्तर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर विविध जागरूकता गोष्ठी/कैप कार्यशाला का आयोजन संपन्न

0
121


रायबरेली : सहायक श्रमायुक्त आर०एल० स्वर्णकार ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर जनपद रायबरेली में विधिक जागरूकता गोष्ठी एवं हितलाभ वितरण कार्यक्रम एवं श्रमिक पंजीयन कैम्प का आयोजन विशाका इंडस्ट्री परिसर बछरावां में प्रातः 11 बजे से किया गया कार्यक्रम का संचालन एस०एस० पाण्डेय, द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम के दौरान सचिव/अपर जिला जज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली अनुपम शौर्य, सहायक श्रमायुक्त रायबरेली राम लखन स्वर्णकार में विशाका इंडस्ट्रीज लिमिटेड बछरावां के वर्क मैनेजर अनिल मिश्रा के द्वारा संयुक्त रूप से श्रमिक पंजीयन शिविर का उद्घाटन किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में अनिल मिश्रा वर्क मैनेजर द्वारा उपस्थित सभी श्रमिकों का स्वागत करते हुए श्रमिकों के हितार्थ दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी दी गयी। राम लखन स्वर्णकार, सहायक श्रमायुक्त रायबरेली द्वारा परिसर में उपस्थित सभी श्रमिकों को अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के हितार्थ श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में व्यापक जानकारी दी गयी तथा सचिव/ अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा भी उपस्थित सभी श्रमिकों को विधिक एवं सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जा रही सुविधाएं तथा कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति सजग एवं जागरूक बने किसी भी समस्या के लिए ए०डी०आर० सेंटर छजलापुर रायबरेली मे सम्पर्क कर सकते है। विधिक सेवा प्राधिकरण आम जन मानस एवं श्रमिकों के हर संभव मदद के लिए हमेशा तत्पर रहता है। उन्होने कहा कि प्रत्येक तीन माह में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाता है जिसमे सभी प्रकार के वादों का निस्तारण सुगमता से कराया जाता है। आने वाले 10 मई 2025 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है जिसमे आप सभी शामिल होकर समस्याओं का समाधान करा सकते है।
आयोजित कार्यशाला/गोष्ठी में राकेश कुमार पाल, एवं मान सिंह कुशवाहा, श्रम प्रवर्तन अधिकारी रायबरेली द्वारा भी श्रम विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे, कन्या विवाह सहायता योजना एवं मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, एवं योजनाओं के विषय में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम में सहयोग संतोष कुमार शुक्ला सीनियर मैनेजर एच०आर० विशाका इंडस्ट्रीज लि० बछरावां रायबरेली, सैयद फैसल हुसैन, प्रधान सहायक, के०डी० पांडेय, वरिष्ठ सहायक एवं श्रम विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
मा० सचिव/अपर जिला जज जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली एवं सहायक श्रमायुक्त रायबरेली द्वारा श्रम विभाग के अन्तर्गत उ० प्र० भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार बोर्ड द्वारा संचालित कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत राजवती पत्नी विपाती को चन्द्रकला पत्नी सुन्दर, गायत्री पत्नी राजेन्द्र व सावित्री पत्नी देशराज को रूपया 55000/- योजना स्वीकृत/भुगतान का प्रमाण पत्र एवं मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना के अन्तर्गत बबली पत्नी मनोज, रूपया 51825/- शान्ती पत्नी श्यामू को रुपया 52944/-. अनुज कुमार पुत्र लल्लू, रूपया 26000/- एवं सीमा पत्नी दिनेश कुमार 56267 का स्वीकृत / भुगतान का प्रमाण-पत्र का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का संचालन एस०एस० पांडेय, तथा धन्यवाद एवं आभार संतोष कुमार शुक्ला सीनियर मैनेजर एच०आर० द्वारा सभी के प्रति व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY