व्यापारियों की एकता के लिए व्यापार मण्डल उपयोगी – बसन्त सिंह बग्गा

0
144
  • बग्गा गुट ने वीरगंज बाजार व्यापार मण्डल इकाई का किया गठन
  • श्रीराम अग्रहरि अध्यक्ष एवं विष्णु पाल को मिली महामंत्री की जिम्मेदारी

रायबरेली : उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल (बग्गा गुट) में वीरगंज के व्यापारियों ने आस्था व्यक्त करते हुए सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर वीरगंज के व्यापारियों ने अपने मुखिया बसन्त सिंह बग्गा को फूल-मालाओं से स्वागत कर उनका सम्मान किया। व्यापारियों द्वारा किये गये सम्मान से अभिभूत श्री बग्गा ने कहा कि व्यापारियों के हितों के लिए हमारा व्यापार मण्डल संकल्पबद्ध है, किसी भी प्रकार का उत्पीड़न किसी भी दशा में व्यापारियों के साथ हुआ तो वह कतई क्षम्य नहीं होगा। उल्लेखनीय है कि वीरगंज इकाई के गठन में डीह व्यापार मण्डल के अध्यक्ष पवन अग्रहरि का विशेष सहयोग रहा। थाना प्रभारी डीह जितेन्द्र मोहन सरोज ने कहा कि व्यापारियों के लिए थाने के दरवाजे हमेशा खुले हैं, व्यापारियों की सुरक्षा से किसी प्रकार का खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा, व्यापारी बन्धु भयमुक्त होकर अपना व्यापार करें। इस अवसर पर श्रीराम अग्रहरि को अध्यक्ष एवं महामन्त्री पद पर विष्णु पाल तथा कोषाध्यक्ष के पद पर शुभम अग्रहरि को मनोनीत किया गया। अन्य पदाधिकारियों में मुख्य रूप से मनोज अग्रहरि, रामकेवल कोटेदार, अर्जुन प्रसाद अग्रहरि, सन्तोष अग्रहरि, राधेश्याम विश्वकर्मा को उपाध्यक्ष, हरिश्याम मोर्या, रोहित अग्रहरि, बबलू अग्रहरि, ध्रुवराज पाल, हरकेश को संगठन मन्त्री सहित मीडिया प्रभारी के पद पर सौरभ अग्रहरि सहित कार्यकारी सदस्य के रूप में संजय मौर्या, बी.के. मौर्या, जगदीश राय, सौरभ श्रीवास्तव, लालता अग्रहरि का मनोनीत किया गया। मंच का संचालन मनोज साहू ग्राम प्रधान प्रतिनिधि एवं मनोज यादव द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। व्यापारियों को शपथ मनोज गुप्ता ने दिलाई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नंद कुमार पाल, प्यारे अग्रहरि, अजय रावत, हरिओम अग्रहरि, ऋषि मौर्य, रवि अग्रहरि, राजेन्द्र अग्रहरि, रितेश, शिव प्यारे, मो0 चांद हरीराम शुक्ल आदि लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY