रायबरेली : जिला ग्रामोउद्योग अधिकारी संतोष कुमार गौतम ने बताया है कि विभाग द्वारा भुर्जी समाज के कारीगरों हेतु पापकार्न मेकिंग का वित्तीय वर्ष 2025-26 में निःशुल्क वितरण किया जाना है, मशीनों के वितरण हेतु पराम्परागत कारीगरों, स्वरोजगार में रुचि रखने वाले कारीगरों को विभाग द्वारा पूर्व में गठित चयन समिति के माध्यम से चयन किया जायेगा। इस योजनान्तर्गत भुर्जी समाज के पापकार्न बनाने वाले कारीगर उद्योग में रुचि रखने वाले ग्रामीण क्षेत्र के इच्छुक अभ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 15 मई 2025 तक बोर्ड की वेबसाइट https://UPKVIB.GOV.IN की आनलाईन सेवाओ के अन्तर्गत “आनलाईन टूल्स-किट्स एवं आवंटन” पर आनलाईन कर सकते है, अथवा जिला ग्रामोद्योग कार्यालय पुरानी तहसील रायबरेली में आकर जमा कर सकते है।
अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के मो0-7408410810 एवं आनन्द कुमार कनिष्ठ सहायक के मो0-8318013131 पर सम्पर्क कर सकते है।
