व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं – बसन्त सिंह बग्गा

0
51

रायबरेली : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के प्रान्तीय उपाध्यक्ष बसन्त सिंह बग्गा के नेतृत्व में व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी को सम्बोधित एक मांग-पत्र सिटी मजिस्ट्रेट राम औतार को सौंपा, सिटी मजिस्ट्रेट ने मांग-पत्र को सम्बन्धित तक पहुँचाने एवं समस्या का निराकरण करने की बात कही। दिये गये मांग-पत्र में लिखा गया है कि घनश्याम मौर्या पुत्र गयादीन मौर्या निवासी ग्राम सेना चक, पोस्ट दोहरी, थाना डीह, जनपद रायबरेली का है। इनके द्वारा आए दिन व्यापारियों को हैरान-परेशान करने की नियत से झूठी एवं मनगढ़न्त शिकायतें की जाती हैं, व्यापारियों से जबरन सामान ले लिया जाता है और पैसा माँगने पर झूठे मुकदमें में फँसाकर व्यापार बर्बाद कर देने की धमकी दी जाती है, व्यापारियों से एलानिया कहा जाता है कि यदि तुम्हें दुकनदारी करनी है तो मुझे फिरौती के रूप में पैसा देना पड़ेगा। भोले-भाले, छोटा व्यापार करने वालों को धमकी देकर उनसे अवैध धनार्जन करता है तथा सामान भी ले लेता है, जिसकी जाँच कराये जाने से सत्यता से अवगत हुआ जा सकता है। इसके द्वारा झूठी शिकायतों से खाद्य विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य क्षेत्रीय अधिकारीगण भी परेशान हैं। व्यापार मण्डल डीह के अध्यक्ष पवन अग्रहरि ने कहा कि घनश्याम मौर्या द्वारा झूठी शिकायतें करने के कारण स्थानीय प्रशासन द्वारा कई बार वैधानिक कार्यवाही भी की जा चुकी है। श्री अग्रहरि ने ज्ञापन के माध्यम से मांग किया कि घनश्याम मौर्या के विरूद्ध न्यायोचित कार्यवाही की जाए, जिससे व्यापारी वर्ग अपने को सुरक्षित महसूस करते हुए अपना व्यापार शान्तिपूर्वक ढंग से कर सके। जिलाध्यक्ष श्री बग्गा ने कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, यदि व्यापारियों का उत्पीड़ने वाले उक्त घनश्याम मौर्या के विरूद्ध कार्यवाही न की गयी तो व्यापारी संघर्ष करने को मजबूर होगा।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से श्रीराम अग्रहरि, विष्णु पाल, राधेश्याम विश्वकर्मा, पप्पू अग्रहरि, अशर्फी लाल, मनीष कुमार, अजय रावत, मनोज अग्रहरि, विवेक कुमार, अर्जुन अग्रहरि, रागेन्द्र गुप्ता, रोहित अग्रहरि, सौरभ गुप्ता, रामकेवल कोटेदार, लालता प्रसाद, ओम प्रकाश, गयाराम मौर्या, श्रवण कुमार, हीरालाल आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY