बगहा सलोन : न्यू स्टैंडर्ड पब्लिक स्कूल सीनियर सेकेंडरी स्कूल,बगहा,सलोन, रायबरेली में आज गृह परीक्षा 2024-25 के वार्षिक परीक्षा फल वितरण समारोह के क्रम में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र-छात्राओं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया और प्रगति-पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए मेडल भी प्रदान किए गए और उनके माता – पिता का भी
अभिनंदन किया गया। अपने कक्षा वर्ग में स्मृति सिंह ने 93 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहीं। दीपेंद्र पांडेय 87 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर और 83 प्रतिशत अंक प्राप्त कर श्रेयांशी सिंह ने तीसरा स्थान हासिल किया। शतप्रतिशत उपस्थिति के लिए यशी सिंह, अंशिका सिंह, रूपाली देवी और ज्योति को पदक प्रदान किए गए जो पूरे साल किसी भी परिस्थिति में विद्यालय में उपस्थित रहीं। इस अवसर पर विद्यार्थियों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह ने कहा कि बच्चों की बेहतरीन सफलता में उनके माता-पिता और पूरे परिवार की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को सतत अभ्यास करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। आज के इस समारोह की शुरुआत अपराह्न 1:00 बजे विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती कामाक्षा सिंह द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ हुई। कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा बारहवीं की कक्षाएं 20 मार्च 2025 से शुरू की जाएंगी।
