तांत्रिक गुरु के कहने पर शिष्य ने चढ़ा दी अपने रिश्तेदार के एक लौते के पुत्र की बलि

0
98

रायबरेली : अलौकिक शक्तियों को प्राप्त करने और गड़ा धन हासिल करने के चक्कर में एक युवक इतना पागल हो गया कि उसने अपने ढोंगी गुरु कहने पर अपने ही एक रिश्तेदार के एक लौटे पुत्र की बलि चढ़ा दी l

मामला रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र के समसपुर पक्षी विहार के गांव का है जहां 18 फरवरी 2025 को दोपहर राकेश गौतम के एक लौटे पुत्र सुधीर गायब हो गया काफी खोजबीन करने के बाद जब बेटा नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना दी सूचना मिलते ही पुलिस ने मुस्तादी दिखाते हुए खोजबीन शुरू की लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी l
19 फरवरी को समसपुर पक्षी विहार के तालाब में बच्चे का शव उतरता हुआ मिला अब घटना और हत्या के बीच पूरी कहानी घूम रही थी पुलिस दोनों ही तरीके से इस केस की तहकीकात में लगी हुई थी l

यह बात जब जिले के कप्तान डॉक्टर यशवीर सिंह को पता चली तो उन्होंने अपनी एक खास तहकीकात टीम को इस केस को सुलझाने के लिए लगाया और उन्होंने उसे टीम को खुद गाइडलाइन जारी की किस तरह से इस केस को सुलझाया जाए l

परिजनों ने पूछताछ में बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी अगर दुश्मनी नहीं थी तो बच्चों की हत्या करने का कारण क्या हो सकता था पूर्व में पुलिस ने अपने तजुर्बे के आधार पर इस तंत्र मंत्र का मामला समझ और आसपास के तांत्रिकों की खोजबीन शुरू की इसके बाद मृतक बच्चे के परिजनों से जानकारी मिली कि दिलबाग गौतम नाम का उनका एक रिश्तेदार तंत्र-मंत्र के चक्कर में रहता है पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए दिलबाग को गिरफ्तार किया और कड़ी पूछताछ के बाद इस पूरी घटना का खुलासा हो गया l

दिलबाग ने बताया कि उसके तांत्रिक गुरु गुड्डू बाबा जो की सलोन थाना क्षेत्र के उमरान कर रहने वाला है के कहने पर उसने इस घटना को अंजाम दिया गुड्डू बाबा ने दिलबाग से गड़े धन को प्राप्त करने के लिए किसी ऐसे बच्चों की बाली मांगी जो अपने माता-पिता का इकलौता बच्चा दिलबाग ने अपने ही रिश्तेदार राकेश गौतम के इकलौते पुत्र सुधीर की बलि देने का निश्चय किया और अपने गुरु के इशारे पर बच्चों को बहला फैसला कर अपने साथ ले गया और बच्चे के ऊपर तंत्र-मंत्र करने के दौरान उसकी हत्या करके उसे समसपुर पक्षी विहार के तालाब में फेंक दिया l

अब दोनों ही तांत्रिक शिष्य और गुरु पुलिस की गिरफ्त में है इन दोनों को पुलिस ने संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया l

लेकिन इस तंत्र मंत्र के चक्कर में ग्रामीण क्षेत्र के लोग अधिकतर पद के अपना स्त्री का नुकसान कर बैठते हैं ऐसे ढोंगी तांत्रिकों के चक्कर में ना पढ़ के सुरक्षित रहें इतनी जागरुकता सरकार के द्वारा और सामाजिक संगठनों के द्वारा चलाई जाने के बाद भी स्त्री की घटनाओं को लोग अंजाम दे देते हैं जिसका परिणाम इस तरह के अपराध कृत होते हैंl

LEAVE A REPLY