मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम 06 मार्च को : सीडीओरायबरेली

0
29


रायबरेली : मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों एवं अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं समस्त नगर पंचायतों से कहा है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024- 25 में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग व सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों की पुत्री की शादी हेतु पूर्व में समस्त निकायों को 1571 जोड़ों का सामूहिक विवाह करने का भौतिक लक्ष्य आवंटित किया गया था, जिसके सापेक्ष 1363 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जा चुका है। शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 में शुभ लग्न के अनुसार माह मार्च में 06 मार्च 2025 को शुभ लग्न की तिथि निर्धारित की गई है। सामूहिक विवाह कार्यक्रम संपन्न कराने हेतु समस्त निकायों के आयोजन की तिथि 6 मार्च को निर्धारित की जाती है।
मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि सामूहिक विवाह योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार कराने के साथ ही वेबसाइट https://cmsvy.upsdc.gov.in पर पात्र लाभार्थी जोड़ों का ऑनलाइन पंजीकरण कराते हुए लक्ष्य के अनुरूप सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जोड़ों को सम्मिलित कराकर योजना से लाभान्वित कराएं।

LEAVE A REPLY