सोलर पम्प सेट के चयन व आवंटन की व्यवस्था प्रथम आवक व प्रथम पावक के आधार पर ही की जाएगी : अर्पित उपाध्याय

0
40
Solar tube well for irrigation system in the field

सोलर पम्पसेट के लिए करें आवेदन : सीडीओ


रायबरेली : मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने बताया है कि मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजनान्तर्गत पूर्व निर्मित मध्यम गहरे/गहरे नलकूपों पर 7.5 एच०पी० सोलर पम्प सेट स्थापना हेतु जनपद रायबरेली को 10 का अनुमोदन शासन स्तर से प्राप्त हुआ है। जिसमें प्रति इकाई सोलर पम्प सेट स्थापना की कुल लागत 444094 रुपये एवं प्रति इकाई विभाग द्वारा लाभार्थी को दिया जाने वाला अनुदान 266456 रुपये व प्रति इकाई लाभार्थी द्वारा विभाग में जमा किया गया कृषक अंश 177638 रुपये है। उन्होंने बताया है कि इस योजना के अन्तर्गत वही कृषक पात्र होगें जिन्होंने विभाग द्वारा पूर्व में निर्मित मध्यम नलकूप व गहरे नलकूप का लाभ लिया है। सोलर पम्प सेट के चयन व आवंटन की व्यवस्था प्रथम आवक व प्रथम पावक के आधार पर ही की जायेगी, जिसे कार्यालय सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई विकास भवन तृतीय तल कमरा संख्या 311 में सम्पर्क कर विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये निर्धारित प्रारूप पर आवेदन करते हुए इस योजना का लाभ लिया जा सकता है।

LEAVE A REPLY