अमेठी : उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद् के रजिस्ट्रार/निरीक्षक आर0पी0 सिंह ने बताया कि उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित अरबी तथा फारसी की मुंशी (सेकेण्डरी फारसी), मौलवी (सेकेण्डरी अरबी) तथा आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी/फारसी) परीक्षा वर्ष-2025 से सम्बन्धित बोर्ड परीक्षाएॅ 17 फरवरी 2025 से 22 फरवरी 2025 के मध्य सम्पन्न करायी जायेगी। इस क्रम में उन्होंने बताया कि 17 फरवरी 2025 सोमवार को पूर्वान्ह् 8 बजे से 11 बजे तक मुंशी (सेकेण्डरी फारसी) व मौलवी (सेकेण्डरी अरबी) एवं अपरान्ह् 2 बजे से 5 बजे तक आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी) व आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी) की इस्लाम धर्मशास्त्र (शिया/सुन्नी) की परीक्षा होगी तथा 18 फरवरी 2025 मंगलवार को पूर्वान्ह् 8 बजे से 11 बजे तक मुंशी (सेकेण्डरी फारसी) की फारसी साहित्य व मौलवी (सेकेण्डरी अरबी) की अरबी साहित्य एवं अपरान्ह् 2 बजे से 5 बजे तक आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी) की फारसी साहित्य व आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी) की अरबी साहित्य परीक्षा तथा 19 फरवरी 2025 बुधवार को पूर्वान्ह् 8 बजे से 11 बजे तक मुंशी (सेकेण्डरी फारसी) व मौलवी (सेकेण्डरी अरबी) एवं अपरान्ह् 2 बजे से 5 बजे तक आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी) व आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी) की उर्दू साहित्य परीक्षा तथा 20 फरवरी 2025 गुरूवार को पूर्वान्ह् 8 बजे से 11 बजे तक मुंशी (सेकेण्डरी फारसी) व मौलवी (सेकेण्डरी अरबी) एवं अपरान्ह् 2 बजे से 5 बजे तक आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी) व आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी) की सामान्य अंग्रेजी परीक्षा तथा 21 फरवरी 2025 शुक्रवार को पूर्वान्ह् 8 बजे से 11 बजे तक मुंशी (सेकेण्डरी फारसी) एवं मौलवी (सेकेण्डरी अरबी) की सामान्य हिन्दी तथा 22 फरवरी 2025 शनिवार को पूर्वान्ह् 8 बजे से 11 बजे तक मुंशी (सेकेण्डरी फारसी) व मौलवी (सेकेण्डरी अरबी) की गणित, गृह विज्ञान, तर्क एण्ड दर्शन, सामाजिक अध्ययन, विज्ञान, तिब परीक्षा तथा अपरान्ह् 2 बजे से 5 बजे तक आलिम (सीनियर सेकेण्डरी फारसी) व आलिम (सीनियर सेकेण्डरी अरबी) की गृह विज्ञान, सामान्य हिन्दी, तर्क एण्ड दर्शन, सामाजिक विज्ञान, सामान्य विज्ञान, तिब व टाइपिंग की परीक्षाएॅ होगी। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त परीक्षाओं से सम्बन्धित समय सारिणी जनपद को प्रेषित की जा चुकी है।
जनपद अमेठी से दिवाकर मणि त्रिपाठी।
