सीएम अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी व टैब-लैब का किया गया लोकार्पण

0
54


रायबरेली : मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना अन्तर्गत प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु राजकीय इण्टर कॉलेज रायबरेली में संचालित निःशुल्क प्रशिक्षण केन्द्र में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी एवं टैब-लैब का मा0 सदर विधायक अदिति सिंह, जिलाधिकारी हर्षिता माथुर व पुलिस अधीक्षक डॉ0 यशवीर सिंह की उपस्थिति में लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर मा0 विधायक सदर ने कहा कि प्रशिक्षण केन्द्र में स्मार्ट क्लास, लाइब्रेरी एवं टैब-लैब की स्थापना से छात्रों को आधुनिक तकनीक और सुविधाओं का लाभ उठाने का अवसर मिलेगा, जिससे वे अपनी शिक्षा में सुधार कर सकेगें।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के तहत छात्रों को निःशुलक प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा, जिसमे आई.ए.एस., आई.पी.एस., पी.सी.एस., जे.ई.ई., नीट, सी.डी.एस., एन.डी.ए. आदि जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी शामिल है, इसके अलावा छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मैटेरियल, प्रश्न बैंक और अन्य सुविधायें भी प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर परियोजना निदेशक डी.आर.डी.ए. सतीश चन्द्र मिश्रा, जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण व छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY