चिन्हांकन टीम द्वारा चतुर्भुजपुर तालाब को नगर पालिका परिषद रायबरेली का किया गया सुपुर्द: प्रज्ञा द्विवेदी

0
24


रायबरेली : तहसीलदार सदर प्रज्ञा द्विवेदी ने बताया कि चतुर्भुजपुर की गाटा संख्या 228/0.259हे0 अभिलेखों में तालाब दर्ज कागजात है। जिसका गठित राजस्व टीम एवं नगर पालिका की संयुक्त चिन्हांकन टीम के द्वारा निशान लगवाये गये। उन्होंने बताया कि सभी बिन्दुओं से नगर पालिका परिषद रायबरेली को अवगत कराते हुए नगर पालिका परिषद रायबरेली को सुपुर्द किया गया। इस आशय से उक्त गाटा नगर पालिका परिषद रायबरेली द्वारा मेड़बंदी करके अपने प्रबंधन में लेकर सुरक्षित कर लें।

LEAVE A REPLY