जनपद रायबरेली में बच्चों को सघन टीवी अभियान के तहत किया गया जागरूक

0
49


रायबरेली : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (एनटीईपी)के तहत जनपद में 7 दिसम्बर से 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें आज जनपद के विभिन्न कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम किये गए, जिसमे महात्मा गाँधी इंटर कॉलेज रायबरेली में भी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मा0 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा साल 2025 तक देश से क्षय रोग के उन्मूलन का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान शुरू किया है जिसका उद्देश्य है टीबी रोगियों का पता लगाकर उन्हें तत्काल उपचार पर लाना व टीबी से होने वाली मौतों को रोकना है।
जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर अनुपम सिंह ने छात्र छात्राओं को टी0बी0 के बारे में बताया साथ ही डीपीसी अभय जी ने बच्चो को शपथ दिलवाई। इस कार्यक्रम में जिला पब्लिक प्राइवेट मिक्स समन्वयक मनीश श्रीवास्तव, एसटीएलएस दिलीप सिंह, प्रधानाचार्य दिनेश कुमार ,वरिष्ठ प्रवक्ता अतुल द्विवेदी, वरिष्ठ प्रवक्ता एवं जिला सचिव स्काउट गाइड तथा रेडक्रॉस प्रभारी शत्रुघ्न सिंह परिहार, उमाशंकर सिंह, धनंजय सिंह, देवेश कुमार सिंह ,आशुतोष मिश्र ,अशोक कुमार शुक्ला ,रविंद्र बहादुर श्रीवास्तव, मंगल चरण रावत, यादवेंद्र कुमार, राम बाबू, अशोक कुमार वर्मा, कौशल किशोर, देवी शंकर, प्रदीप कुमार त्रिपाठी, प्रदीप कुमार सिंह, शिवकुमार, सुभम, सचिन चंद्रा विजय कुमार विकास चंद्रा महेंद्र प्रताप सिंह आलोक कुमार शर्मा आशीष प्रताप सिंह हरीश कुमार सरोज देशराज आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY