रायबरेली : पुलिस मुख्यालय द्वारा महाकुम्भ को लेकर रायबरेली यातायात विभाग को सौगात दी है। रायबरेली समेत अन्य जिलों को नए इंटरसेप्टर वाहनों की सौगात मिली है। रायबरेली मे 4 मोटरसाइकिल व एक फोर वीलर इंटरसेप्टर नए वाहनों को पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
उल्लेखनीय है कि, सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण, तेज रफ्तार वाहनों और नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कसने में इंटरसेप्टर वाहन काम आएंगे। ये इंटरसेप्टर वाहन कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस हैं। इस कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ने वाहनों के उपयोगिता और तकनीकी विशेषताओं की जानकारी ली। इन वाहनों के मिलने से ओवरस्पीडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव और सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्यवाही करने में मदद मिलगी। ये वाहन स्पीड रडारगन, ब्रेथ एनालाइजर, सर्विलांस कैमरे से लैस हैं। गाड़ियों के ग्लास की पारदर्शिता और ध्वनि की तीव्रता की भी जांच इन वानों में लगे उपकरणों के जरिए हो सकेगी।
वाहनों की मदद से ओवरस्पीडिंग, ड्रिंक एंड ड्राइव और सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई भी करी जाएगी
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, रायबरेली में सड़क दुर्घटनाओं के प्रभावी नियंत्रण में मददगार होंगे ये इंटरसेप्टर वाहन। उन्होंने कहा कि, आज 5 वाहनों का फ्लैग ऑफ किये हैं। नए इंटरसेप्टर वाहनों से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी। ट्रैफ़िक नियमों उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान सीओ ट्रैफिक अमित सिंह, ट्रैफिक इंस्पेक्टर अजय सिंह तोमर भी मौजूद रहे