रायबरेली : पंजाब नेशनल बैंक रायबरेली मंडल के तत्वावधान में दिनांक 22 दिसंबर 2024 को मोतीलाल नेहरू स्टेडियम, रायबरेली में लाला लाजपत राय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल प्रमुख श्रीमती रक्तिमावा दान ने की। टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि के रूप में श्री राजा राम मौर्य ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
टूर्नामेंट में मंडल की पांच प्रमुख टीमों—प्रतापगढ़, बांदा, फतेहपुर, रायबरेली, और मंडल कार्यालय रायबरेली—ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिस्पर्धा के अंत में रायबरेली की टीम विजेता रही, जबकि उपविजेता का खिताब मंडल कार्यालय रायबरेली की टीम को प्राप्त हुआ।
मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जयशंकर अधिकारी (शाखा दुसौती) ने मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता। कार्यक्रम के समापन पर डॉ. मधुरेश सिंह ने सभी प्रतिभागियों, दर्शकों, और आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
