रायबरेली जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ भ्रमणशील रहकर पीसीएस परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया

0
35


रायबरेली : जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने आज पुलिस अधीक्षक रायबरेली डॉ0 यशवीर सिंह के साथ भ्रमणशील रहकर उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा(प्रा0) परीक्षा-2024 के संबंध में जनपद में बनाए गए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया तथा केंद्र व्यवस्थापको व अन्य संबंधित अधिकारियों को आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिए गए।
जिला विद्यालय निरीक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा आयोजित सम्मिलित राज्य /प्रवर अधीनस्थ सेवा पीसीएस(प्रा0) परीक्षा-2024 जनपद में 15 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में पहली पूर्वान्ह 09.30 बजे से 11.30 बजे तक एवं द्वितीय पाली की परीक्षा अपराह्न 02.30 बजे से 04.30 बजे तक शांतिपूर्ण, सूचितापूर्ण व कुशलता के साथ संपन्न हुई। जनपद के 15 केंद्रों में दोनों पालियों में कुल 6144 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जाना था, जिसके सापेक्ष प्रथम पाली में कुल 2933 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा द्वितीय पाली में 2909 अभ्यर्थियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

LEAVE A REPLY