अमेठी : जिलाधिकारी निशा अनंत के निर्देश के क्रम में पेंशनरों की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु वरिष्ठ कोषाधिकारी रामेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आज कोषागार परिसर गौरीगंज में पेंशनर्स दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मौके पर पेंशनरों द्वारा अपनी समस्याओं में नोशनल वेतन वृद्धि, वेतन निर्धारण से सम्बन्धित समस्याओं से उपस्थित अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों द्वारा उनकी समस्याओं के निस्तारण शीघ्र कराये जाने का आश्वासन भी दिया गया। इस दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी अमेठी ने समस्त आहरण वितरण अधिकारियों से कहा कि जो भी पेंशन के प्रकरण लंबित हैं उन पर मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए समय से निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि कर्मचारी के सेवानिवृत्त होने के 6 माह पूर्व से ही पेंशन के पूरे प्रपत्र पूर्ण कराते हुए संपूर्ण कार्यवाही कर ली जाए ताकि संबंधित कर्मचारी को सेवानिवृत्ति तिथि को देयकों का भुगतान कर दिया जाए ताकि कर्मचारी को पेंशन के लिए विभागों का चक्कर न लगाना पड़े। उन्होंने कहा कि पेंशनरों का वास्तविक सम्मान तभी होगा जब सभी देयकों का भुगतान समय सीमा के अंदर कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मचारी का पेंशनर का प्रपत्र प्राप्त होने के बाद लंबित न रहे तत्काल कार्यवाही की जाए ताकि कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति से पूर्व छोटी-छोटी बातों पर समस्या न हो और कार्य शीघ्र ही निस्तारित हो जाए और संबंधित कर्मचारी परेशान भी न हो इसका आप लोग विशेष ध्यान दें, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी पेंशनर कोषागार परिवार का अंग है तथा पेंशनर्स के स्वस्थ्य व मंगलमय जीवन की कामना करते हुए पेंशन सम्बन्धित किसी भी प्रकार की समस्या होने पर मो0नं0-8765923689 पर सूचित करने का अनुरोध किया। इस अवसर पर कोषागार के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित पेंशनर साहब बक्श सिंह, हरि प्रकाश नरायण तिवारी, सुरेन्द्र बहादुर सिंह, दिनेश चन्द्र मिश्र व अन्य मौजूद रहे।
Weather
lucknow,up
haze
23
°
C
23
°
23
°
60%
3.4kmh
75%
Sat
25
°
Sun
23
°
Mon
21
°
Tue
20
°
Wed
19
°
Live Cricket Score
Latest News
जनपद अमेठी के सदर थानांतर्गत टप्पे बाजों ने उड़ाये डेढ़ लाख...
अमेठी : जनपद के कोतवाली क्षेत्र अमेठी अंतर्गत कस्बा अमेठी के बाईपास पर सोमवार की देर शाम टप्पे बाजी की एक...