जनपद अमेठी में वित्तीय वर्ष 2024-25 में अंशकालिक प्रशिक्षकों के पदों पर आवेदन 21 दिसम्बर तक।

0
36

अमेठी : उप क्रीड़ाधिकारी मो. मोसर्रफ खां ने बताया कि वितीय वर्ष 2024-25 में अवशेष अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की रिक्तियों के सापेक्ष तीरन्दाजी, नेटबाल, टेबुल टेनिस, तलवारबाजी, जिम्नास्टिक, बैडमिन्टन, वुशू, टेनिस, तैराकी, बास्केटबाल, भारोत्तोलन, स्कवैश, शूटिंग, ताइक्वांडो खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों की रिक्तियों पर तैनाती हेतु सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से सेवाप्रदाता फर्म मेसर्स टी० एण्ड एम० सर्विसेज कन्सल्टिंग प्रा०लि०, दहीसार, मुम्बई द्वारा उक्त 14 खेलों में अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षकों हेतु आवेदन करने की तिथि बढ़ायी गयी है। आवेदन करने के लिए रिक्तियां पोर्टल पर आवेदन करने की अन्तिम तिथि 21.12.2024 निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि जनपद- अमेठी के इच्छुक अभ्यर्थी अधिक से अधिक संख्या में रिक्तियां पोर्टल पर अपना आवेदन कर सकते हैं।

जनपद अमेठी से दिवाकर मणि त्रिपाठी ।

LEAVE A REPLY