एक्यूप्रेशर चिकित्सा पद्धति से मिथिलेश को मिली राहत: डा0 भगवानदीन यादव

0
103

रायबरेली : रिफॉर्म क्लब परिसर में चल रहे एक्यूप्रेशर चिकित्सा शिविर में एक्यूप्रेशर पद्धति की जानकारी देते हुए डॉक्टर भगवान दिन यादव ने बताया कि एक्यूप्रेशर कुदरत की एक अनमोल धरोहर है जिसके नियमित प्रयोग से जटिल से जटिल रोगों का इलाज संभव है। इस चिकित्सा पद्धति के द्वारा गठिया, सर्वाइकल, मोटापा, कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, बवासीर, लिकोरिया, ब्लड प्रेशर, बालों का झड़ना, बवासीर आदि अनेक बीमारियों का इलाज किया जाता है। डॉक्टर यादव ने बताया कि जगतपुर बिछिया बागी की मिथिलेश श्रीवास्तव सर्वाइकल से बहुत परेशान थी काफी इलाज कराया लेकिन लाभ नहीं मिल पाया किसी के माध्यम से आप रिफॉर्म क्लब पहुंची, उन्होंने एक्यूप्रेशर पद्धति का लाभ लिया और अब तक सत्तर प्रतिशत से अधिक लाभ मिला, इलाज जारी है। उन्होंने पूरी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। उनके पति विजय शंकर ने बताया कि अन्य इलाज कराकर हम थक गए थे लेकिन किसी ने बताया कि एक्यूप्रेशर पद्धति से इलाज कराओे तो लाभ मिलेगा, काफी जांच भी कराया लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। बड़ी खुशी है कि इस भारतीय चिकित्सा पद्धति से हमारी पत्नी को अच्छा लाभ मिला। चिकित्सा शिविर प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 तक चल रहा है।

                                           

LEAVE A REPLY