मतदाता सूची में यदि कोई त्रुटि पाई जाती है तो निर्धारित प्रारूप पर कर सकते हैं आवेदन : उप जिला निर्वाचन अधिकारी

0
22

विशेष अभियान के तहत दावे और आपत्तियां प्राप्त करने की अवधि 23 व 24 नवम्बर


रायबरेली : उप जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ ने जनपद वासियों से कहा है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद में समाविष्ट 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में विद्यमान 2242 मतदेय स्थलों पर कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर 2024 तक होगा। उन्होंने बताया है कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत दावे और आपत्तियों प्राप्त करने की अवधि में विशेष अभियान की तिथियां 23 व 24 नवम्बर 2024 अवशेष हैं।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जनपद के समस्त सामान्य एवं अर्ह मतदाताओं से कहा है कि अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर आलेख्य प्रकाशित मतदाता सूची का निरीक्षण अपने बी०एल०ओ० के माध्यम से कर लें, यदि कोई त्रुटियां पाई जाती हैं तो निर्धारित प्रारूपों में आवेदन पत्र दाखिल किये जा सकते हैं। उन्होंने कहा है कि यदि अर्ह मतदाता का नाम मतदाता सूची में शामिल नहीं है तो फार्म-6 में आवेदन कर सकते हैं।
प्रवासी मतदाता यदि अपना नाम मतदाता सूची में शामिल कराना चाहते है तो फार्म-6ए में आवेदन कर सकते हैं। यदि किसी नाम मतदाता सूची में गलत तरीके से दर्ज है तो आपत्ति हेतु फार्म-7 में आवेदन कर सकते हैं। यदि मतदाता का नाम मतदाता सूची में है परन्तु उसकी फोटो शामिल नहीं है तथा मतदाता सूची में किसी मतदाता के नाम/किसी प्रविष्टि में/फोटो में कोई गलती है तथा यदि मतदाता को अपने विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत किसी अन्य मतदेय स्थल पर स्थानांतरित कराना है तो फार्म-8 में आवेदन कर सकते हैं।
यूपी जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा है कि बी०एल०ओ० के पास अर्हता तिथि 01 जनवरी 2025 के आधार पर आलेख्य प्रकाशन सूची का निरीक्षण कर ले यदि कोई त्रुटि पायी जाए तो उससे सम्बन्धित फार्म भर कर अपने बी०एल०ओ० को उपलब्ध कराते हुए मतदाता सूची को शुद्ध एवं त्रुटिविहीन बनाये जाने में आपके सक्रिय सहयोग की अपेक्षा है।

LEAVE A REPLY