
रायबरेली : रायबरेली के सलोन क्षेत्र में स्थित सर्वोदय विद्या पीठ इंटर कॉलेज में एनसीसी का 76 वां दिवस मनाया गया इस अवसर पर सर्वोदय विद्या पीठ के अध्यापक व आए हुए मुख्य अतिथियों ने बारी बारी से बच्चों व अभिवावको को संबोधित करते हुए बताया कि एनसीसी की स्थापना भारत देश में 16 जुलाई 1948 में हुई वहीं सर्वप्रथम एनसीसी की स्थापना जर्मनी देश में 1966 में ही हो गई थी। गुरुजन बच्चो को संबोधित करते हुए बताया कि भारत देश का स्थापित एनसीसी संगठन विश्व का सबसे बड़ा युवा वर्दीधारी संगठन है जो अनुशासाशन नेतृत्व और अटूट देशभक्ति जैसे मूल सिद्धांतों के साथ युवाओं को प्रशिक्षित करने में एक महत्वपूर्ण अध्याय के प्रतीक को दर्शा रहा है। एनसीसी का मुख्य उद्देश्य हम, राष्ट्रीय कैडेट कोर के कैडेट, सत्यनिष्ठा से प्रतिज्ञा करते हैं कि हम हमेशा भारत की एकता को बनाए रखेंगे। एनसीसी के सर्वप्रथम अध्यक्ष या निदेशकसेना प्रमुख के पद से सेवानिवृत्त गोपाल गुरुनाथ बेवूर नियुक्त किया गया उन्होंने 31 मार्च 1948 को एनसीसी के निदेशक का पदभार संभाला। नेशनल कैडेट कोर का मुख्यालय नई दिल्ली है इसके अलावा देश में कुल 95 ग्रुप मुख्यालय हैं जो 667 आर्मी विंग यूनिट (तकनीकी और गर्ल्स यूनिट सहित), 60 नेवल विंग यूनिट और 61 एयर स्क्वाड्रन के नेटवर्क पर नियंत्रण रखते हैं।
