अमेठी जनपद के टीकरमाफी में भेड़िए के झुंड ने युवक को किया घायल

0
128

अमेठी : जनपद व तहसील अमेठी के संग्रामपुर थानान्तर्गत पुलिस चौकी टीकरमाफी अन्तर्गत गाँव टीकरमाफी में टीकरमाफी निवासी जयराम प्रजापति सुत राम नरेश प्रजापति आयु लगभग 49 वर्ष अपने खेत से वापस आ रहे थे जब वह पुलिस चौकी के सन्निकट प्राथमिक विद्यालय प्रथम अनुभाग के पीछे स्थित तलिया बाग पर पहुँचे उसी समय भेड़ियों के झुंड ने उन पर हमला बोल दिया। जयराम के चिल्लाने व गुहार मचाने के बाद सीवान व आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर जबतक पहुँचते तबतक भेडियों ने जयराम प्रजापति को बुरी तरह घायल करके लहूलुहान कर दिया। परिजनों ने घायल अवस्था में सीएचसी अमेठी ले गये। डॉक्टरों ने नाजुक हालत देखते हुये संजय गाँधी अस्पताल मुंशीगंज के लिए रिफर कर दिया।

अमेठी से ब्यूरो चीफ दिवाकर मणि त्रिपाठी की रिपोर्ट।

LEAVE A REPLY