रायबरेली : गांधी जयंती के अवसर पर, राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट), रायबरेली के फैशन डिजाइन विभाग के छात्रों ने पुलिस वर्दी पर एक महत्वपूर्ण सर्वेक्षण सफलतापूर्वक पूरा किया। यह पहल फैशन डिजाइन विभाग के 7वें सेमेस्टर के “फैशन इनोवेशन एंड फंक्शनल क्लोदिंग” विषय के अंतर्गत की गई थी।
इस सर्वे में रायबरेली पुलिस विभाग का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ, जिसमें विशेष रूप से क्षेत्राधिकारी, नगर रायबरेली का समन्वय सराहनीय रहा। श्री रिमांशु पटेल, सहायक प्रोफेसर एवं केंद्र समन्वयक, और श्री विवेक जांगड़ा, सहायक प्रोफेसर के मार्गदर्शन ने इस सर्वे की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह सहयोग पुलिस अधिकारियों जैसे पेशेवरों के लिए कार्यात्मक और नवाचारी परिधानों के महत्व को उजागर करता है। निफ्ट रायबरेली इस सहयोग के लिए अपना आभार व्यक्त करता है और भविष्य में भी इसी तरह के संयुक्त प्रयासों की अपेक्षा करता है।