ग्रामीण क्षेत्र मे स्थापित ग्रामोद्योग इकाईयो को पुरस्कृत करेगी खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड

0
126


रायबरेली : उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजना मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना एवं प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत विगत 05 वर्षो मे स्थापित एवं उतकृष्ट कार्य करने वाली इकाईयों को उनके 05 वर्षो तथा कम से कम 05 वर्षो तक के उत्पाद बिक्री तथा कम पूंजी निवेश पर अधिक रोजगार पर राज्य सरकार उद्यमी पुरस्कार योजना मे वर्ष 2024-25 हेतु मण्डल स्तरीय समिति द्वारा पुरस्कार हेतु चयनित प्रथम इकाई को रु 15000.00 द्वितीय को रु 12000.00 तथा तृतीय को रु 10000.00 धनराशि सहित प्रमाण पत्र दिया जायेगा। इन्ही चयनित इकाईयो मे से प्रदेश स्तर पर प्रथम इकाई को रु 40000.00 द्वितीय को रु 30000.00 तथा तृतीय को रु 20000.00 धनराशि के पुरस्कार सहित राज्य स्तरीय प्रमाण पत्र दिया जायेगा। खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा संचालित योजनान्तर्गत विभिन्न ट्रेडो मे प्रशिक्षण प्राप्त जो उद्यमी इकाई स्वयं के श्रोतो से उत्कृष्ट कार्य कर रहे हो वो भी पुरस्कार हेतु प्रतिभाग कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के मो0-7408410810 एवं श्री आनन्द कुमार कनिष्ठ सहायक के मो0-8318013131 पर सम्पर्क कर सकते है।

LEAVE A REPLY