उत्तर मध्य रेलवे कानपुर के नियम उल्लंघन में मेंस युनियन की मिटिंग निरस्त

0
155

कानपुर : केएनएस लाइव के संवादाता की रिपोर्ट में रेलवे में मान्यता के चुनाव होने हैं जिसके लिए उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य तीनों युनियन पुरा दम खम लगाऐं हैं। आज डीआरएम ऑफिस में उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के नेताओं ने शिकायत कर आरपीएफ के माध्यम से मेंस युनियन की मिटिंग कैंसिल करवा दी। कर्मचारी संघ के सहायक महामंत्री रूपम पांडेय ने आरोप लगाया कि रेलवे बोर्ड के आदेश का खुलेआम उलंघन मेंस युनियन कर रही है। रेलवे अधिकारियों को दिए गए शिकायत पत्र के बाद मंडल कार्मिक अधिकारी ने आश्वासन दिया कि बहुत जल्द ही कार्यालय से नोटिस बोर्ड हटा दिए जाएंगे, कार्ड पास जमा करवाया जाएगा, कार्यालय में चुनावी गतिविधियां ना हो इसके लिए वार्ता की जाएगी, रेलवे बोर्ड के आदेश का नियमित पालन हो इसके लिए विजिलेंस को सूचित किया जाएगा एवं मान्यता चुनाव संबंधी अन्य विषयों पर सार्थक चर्चा की गई। उत्तर मध्य रेलवे कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल में मंडल मंत्री आशीष मिश्रा, संयुक्त मंत्री सत्यम गुप्ता, संगठन मंत्री ध्रुव नंदन आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY