रक्षाबंधन के पावन पर्व पर जेल के दरवाजे बहनों के लिए खोले गए

0
174

रायबरेली : रक्षाबंधन का पर्व भाई और बहन के प्यार का पर्व है शासन ने इन भावनाओं को समझते हुए जेल में बंद कैदियों को राखी बांधने के लिए बहनों के लिए जेल के दरवाजे खोल दिए l रायबरेली जिला जेल में बंद विभिन्न मुकदमों में वांछित अभियुक्त की बहने उन्हें राखी बांधने पहुंची l रक्षाबंधन में जेल में अवकाश रहता है लेकिन शासन के निर्देश पर आज जेल के दरवाजे खोले गए और मौका उन बहनों के लिए खास था जो साल भर इस पर्व का इंतजार करती है जेल प्रशासन ने बहनों के लिए मिठाइयों और रखियो का इंतजाम करके रखा था बहनों को बाहर से कोई सामग्री लाने की आवश्यकता नहीं है लेकिन फिर भी बहाने अपने पास से राखी और मिठाई लेकर गई थी l
जेलर हिमांशु रौतेला ने बताया कि शासन के निर्देश पर यह व्यवस्थाएं की गई है वही भाई को राखी बांधने पहुंची अलका पांडे और अर्चना ने भावुक होकर भाइयों को गले लगाया और शासन को धन्यवाद दिया l

LEAVE A REPLY