अमेठी : जनपद के तहसील मुसाफिरखाना के अंतर्गत जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र के रोड नंबर चार पर स्थित सेन्टर आफ टेक्नोलाजी एण्ड इण्टरप्रिन्योरशिप डेवलपमेंट में प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजन से तथा नेशनल इंस्टीयूट आफ एग्रीकल्चर एक्स्टेंशन मैनेजमेंट हैदराबाद के सक्रिय सहयोग से जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित सीटेड कार्यालय में 35 युवाओं हेतु प्रशिक्षण का शुभारम्भ अभिनव द्विवेदी जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड व डॉ रेनू सिंह कृषि विज्ञान केंद्र कठौरा जगदीशपुर द्वारा किया गया। इस अवसर पर संस्था के निदेशक संजय सिंह, अविनाश त्रिपाठी शाखा प्रबंधक यूको बैंक इंडस्ट्रियल एरिया, डीएन मिश्रा राकेश शुक्ला, एके श्रीवास्तव व प्रज्वल सिंह उपस्थित थे। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 16 दिसंबर से 29 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अभिनव द्विवेदी ने युवाओं से कहा कि एग्रीक्लिनिक का तकनीकी प्रशिक्षण सीखिए और एग्रीक्लिनिक की शाप खोलिए और किसानों को हर संभव मदद करिए, तभी विकास को गति मिल सकेगी। लाइसेंस बनवाने में सीटेड आपकी मदद करेगा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ रेनू सिंह ने कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता बस आप पूरी शिद्दत के साथ कार्य करते हुए आगे बढ़े सफलता आपके कदम चूमेगी।
यूको बैंक से आए ब्रांच हेड अविनाश त्रिपाठी ने कहा कि आप नपा तुला जोखिम लेते हुए अपनी परियोजना प्रपत्र के साथ अपडेट होकर बैंक जाए और बैंक को बताएं बैंक आपकी हर संभव मदद करेगी, बशर्ते आप पूरी दृढता व ईमानदारी के साथ कार्य करें। सस्थान के निदेशक इंजी संजय सिंह ने युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि मैनेज संस्था द्वारा प्रदान किया जा रहा प्रशिक्षण बहुत ही उपयोगी हैं इसके माध्यम से आप कहीं भी अपनी इकाई की स्थापना कर सकते हैं। यह प्रशिक्षण निःशुल्क हैं एवं आपको दिशा देने के लिए हैं इससे आप में आत्मविश्वास आएगा और अपने उद्योग को प्रारम्भ करने में सहूलियत मिल सकेगी।
डा. ए के सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक कृषि विज्ञान केन्द्र कठौरा अमेठी ने कहा कि निश्चित रूप से आप लोग स्नातक एवं योग्य हैं आप निश्चित योजना के साथ आगे बढे ये प्रशिक्षण आपको आगे बढने में मददगार होगा। संस्था के संकाय सदस्य डीएन मिश्रा ने कहा कि इस प्रशिक्षण का मुख्य उददेष्य आपके अन्दर उद्यमिता का विकास करना है जिससे कि प्रशिक्षित होकर आप अपनी इकाई की स्थापना कर सकते हैं।
इस अवसर पर नोडल अधिकारी राकेश शुक्ला ने बताया कि ये सभी प्रतिभागी कृषि संकाय से हैं और इनका चयन साक्षात्कार व वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया हैं, जो कि प्रशिक्षित होकर अपनी इकाई की स्थापना करेंगें। उन्होने शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी भी प्रदान की तथा कार्यक्रम के समन्वयक प्रज्वल सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालक अरविंद कुमार ने किया।