पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार

0
91

हरदोई – मल्लावां कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में 4 शातिर लुटेरे गिरफ्तार किये हैं. पुलिस ने इनके पास से मल्लावां इलाके में ज्वैलर्स से हुई लूट के जेवर के अलावा लूट में प्रयुक्त कार, बाइक, तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं. हालांकि बदमाशों के 3 साथी अभी फरार हैं और पुलिस उनकी तलाश कर रही है. जबकि इससे पहले मुठभेड़ में दो बदमाश जेल भेजे जा चुके हैं.मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि 5 अप्रैल को मल्लावां कोतवाली इलाके के मटियामऊ में ज्वैलर्स की दुकान चलाने वाले उमेश से बाइक और कार सवार बदमाशों ने तमंचा लगाकर जेवर से भरा बैग लूट लिया था. इसके बाद बदमाश फरार हो गए थे. इस पूरे मामले की एफआईआर दर्ज कर लूट की घटना के खुलासे के लिए स्वाट सर्विलांस एसओजी और क्राइम ब्रांच की टीम को लगाया गया था. खुलासे के लिए उनके निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सीओ बिलग्राम के साथ अन्य लोगों को भी लगाया गया था. एसपी ने बताया कि सभी टीमों को मुखबिर से सूचना मिली कि गौसगंज से मल्लावां की तरफ एक कार आ रही है इसमें कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं. इस सूचना पर पुलिस ने सई नदी पुल के पास खुरदा मदारपुर रोड पर घेराबंदी की.कार रोकने पर बदमाशों ने की फायरिंग एसपी ने बताया कि कुछ देर बाद गौसगंज की तरफ एक सफेद कार आती दिखाई पड़ी. जब उसको रोका गया तो बदमाशों ने पुलिस के ऊपर फायरिंग कर दी. पुलिस ने किसी तरह से बचाव करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया. एसपी के मुताबिक, चारों बदमाशों की पहचान राहुल सिंह, रहीस, उस्मान और मनीष प्रताप सिंह उर्फ एमपी के रूप में हुई है. वहीं, इनके 3 साथी इसहाक, दिलशाद और रुबिल फरार हैं. पुलिस इनकी तलाश कर रही है. इससे पहले भी पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश अजीत कुमार उर्फ मोनू और विकास कुमार को 1 किलो 500 ग्राम जेवरों के साथ गिरफ्तार किया था, जिसमें अजीत कुमार को गोली लगी थी. पुलिस ने इन चारों बदमाशों के पास से ज्वैलर्स के यहां से लूटी गई चांदी के जेवर के अलावा घटना में प्रयोग की गई एक बाइक और एक कार बरामद की है।

LEAVE A REPLY