एक दिवसीय रोजगार मेले में 22 अभ्यर्थी हुए चयनित

0
109

रायबरेली 21 फरवरी, 2023 : प्रदेश में युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़कर “आत्मनिर्भर भारत अभियान“ तथा “हर हाथ को काम“ के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर, बछरावाँ, रायबरेली में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी आलोक मिश्र द्वारा किया गया। उन्होंने अभ्यर्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यहां मिल रहा छोटा सा अवसर आपके जीवन को नया आयाम दे सकता है।

नियोजकों से संवाद करें, सेवा शर्तों के बारे में पता करें। उसी नियोजक के यहां सेवा का चयन करें, जिससे आपके सपने साकार हो सकें। कंपनी प्रतिनिधियों द्वारा अपनी कंपनी की सेवा शर्तों के बारे में जानकारी दी गयी एवं एमसीसी वाई0पी0 रामेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा रोजगार मेले में एनसीएस पोर्टल पर निःशुल्क पंजीयन तथा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया।

मेले में 07 कम्पनियों द्वारा साक्षात्कार की प्रक्रिया पूर्ण की गयी। जिसमें 121 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। विभिन्न पदों हेतु कुल 22 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। पीपल ट्री ऑनलाइन द्वारा-03, स्फाकिया एग्रोटेक प्रा0लि0 द्वारा-03, ब्राइट फ्यूचर ऑर्गेनिक हर्बल द्वारा-03, शिवशक्ति बायोटेक्नोलॉजी द्वारा-02, जी0फार0एस0 सिक्योर सॉल्यूशन इण्डिया प्रा0लि0 द्वारा-02, एडूवान्टेज प्रा0लि0 द्वारा-06, संध्या कॉर्पोरेशन द्वारा-03 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया।

इस कार्यक्रम की संक्षिप्त रूपरेखा आलोक मिश्र प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी ने रखी एवं सर्वेश कुमार राय करियर काउंसलिंग प्रभारी जिला सेवायोजन कार्यालय ने सभी कंपनियों एवं रोजगार के बारे में विस्तृत रूप से बताया।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान बछरावां के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव, विनय कुमार, मोहनलाल तिवारी आदि का रोजगार मेले को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। जिला सेवायोजन कार्यालय, रायबरेली के रामगुलाम भारतीय, धीरेन्द्र सिंह, रामेन्द्र कुमार पाण्डेय एवं विजय कुमार द्वारा मेले के आयोजन में सहयोग प्रदान किया गया है।

LEAVE A REPLY