महिला सशक्तिकरण हेतु चलाया जा रहा मिशन शक्ति अभियान, कस्बे में संचालित कोचिंग सेंटरों पर छात्राओं को किया गया जागरूक

0
60

कोतवाल डीके सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमें महिला सशक्तिकरण को लेकर बच्चियों, छात्राओं ,बालिकाओं व महिलाओं को कर रही है जागरूक

पिहानी कोतवाल डीके सिंह द्वारा महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान मे गांव-गांव व कस्बे के मोहल्ला, स्कूल ,कॉलेज, कोचिंग सेंटरों पर महिला सशक्तिकरण पर जागरूक किया जा रहा है। इस दौरान कोतवाल डीके सिंह द्वारा शासन की मंशा के अनुरुप महिलाओं/बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने तथा उनके अधिकारों के संबंध में जागरुक करने व उनके साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करने एवं उनमें सुरक्षा/आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से मिशन शक्ति प्रचलित अभियान को चलाया गया।

सशक्तिकरण और स्वावलंबन शासन की प्राथमिकता -कोतवाल डीके सिंह

गोष्ठी के दौरान कोतवाल डीके सिंह ने बताया गया कि महिलाओं का सशक्तिकरण और स्वावलंबन शासन की प्राथमिकता है, मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं में चेतना बढ़ाना और विभिन्न क्षेत्रों में उनकी सहभागिता को बढ़ाना है । हम सबको मिलकर महिलाओं के सशक्तीकरण और उनमें जागरूकता के लिए प्रयास करना होगा, जो कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है । महिलाओं व बालिकाओं को आत्मनिर्भर बनने का प्रशिक्षण, सुरक्षा, सम्मान के प्रति जागरूकता प्रदान किए जाने हेतु महिला बीट पुलिस अपने-अपने क्षेत्र के स्कूल,कॉलेजों,गांवों ,सार्वजनिक स्थलों व स्थापित मिशन शक्ति कक्ष में नियमित रुप से जाकर बालिकाओं,महिलाओं से संवाद कर रही है। व शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में उन्हें जागरुक करें साथ ही साथ उनकी समस्याओं को सुनकर व उनका त्वरित निस्तारण कराये जाने का हरसम्भव प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY