ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति शाखा रायबरेली ने सॉसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गॉधी को पेंशनर्स की व्यथा बताई

0
6

रायबरेली : अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर आये सॉसद व नेता प्रतिपक्ष राहुल गॉधी के गेस्ट हाउस भूए मऊ पर दिनॉक 21/02/2025 को ई पी एस 95 राष्ट्रीय संघर्ष समिति के जिलाध्यक्ष श्री जे पी त्रिपाठी जी की अगुवाई में दस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल ने देश के 27 राज्यों के 23 विभागों के 78 लाख सेवानिवृत्त व 8 करोड़ कार्यरत कर्मचारियों के पेंशन सम्बन्धी समस्या के समाधान हेतु चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। जिसके माध्यम से न्यूनतम 1000/- से 3000/-की पेंशन धनराशि को बढ़ाकर 7500/- प्रतिमाह +महँगाई भत्ता व फ्री चिकित्सा सुविधा की मॉग प्रमुख है। सॉसद राहुल गॉधी जी ने विस्तार से समझने के बाद सहयोग का आश्वासन दिया। ज्ञापन देते हुए एन ए सी के सदस्यों ने राहुल जी से अनुरोध किया कि वे हमारी राष्ट्रीय कार्यकारिणी से विधिवत् अतिरिक्त तथ्यों का संकलन करते हुए आगामी संसद सत्र में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाने का कष्ट करें।
प्रतिनिधिमंडल में श्री के यस तिवारी–राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,श्री ए पी सिंह–मंडल अध्यक्ष,श्री जे पी त्रिपाठी’ –जिलाध्यक्ष,श्री जी पी चौधरी–का0अध्यक्ष,श्री हरिश्चन्द्र त्रिपाठी’–जिला सचिव,श्री राम किशुन पटेल –कोषाध्यक्ष,श्री राजीव सन्तोषी–वरिष्ठ उपाध्यक्ष,श्रीघनश्याम शुक्ला एवम् श्री आर के सिंह –विधि सलाहकार,श्री अलीम अंसारी अध्यक्ष रायबरेली जन संघर्ष समिति की उपस्थिति रही। सम्बन्धित फोटो संलग्न है।

LEAVE A REPLY